करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
करवा चौथ के दिन बड़ा खुश होता है,
क्योंकि वो दिन बड़ा ही शुभ होता है,
रखते है उस दिन पति के लिये व्रत,
क्योंकि दिल में उनकी लम्बी उम्र की आस होती है।
धन्य है वो देवी जो पति सुख हेतु व्रत पावें,
धन्य है वो पति जो देवी रूप पत्नी पावें,
धन्य है वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावें।
One Comment